Highlights

राज्य

किसान की बेटी ने रूस में बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

  • 24 Jun 2024

खाचरोद। नागदा के खाचरौद में किसान परिवार की बेटी मंजू ने रूस के कजान शहर में चल रहे वल्र्ड ब्रिक्स स्पोट्र्स 2024 में विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। कजान शहर में मौजूद उनके पिता शांतिलाल बांबोरिया ने बताया कि 17 जून से 23 जून तक वल्र्ड ब्रिक्स स्पोट्र्स का आयोजन हुआ। इसमें विश्व के 16 देशों के 160 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। मंजू ने उजबेकिस्तान की अब्दुलवीया हेडीजाबोनू को हराकर कांस्य पदक पक्का किया। मंजू 8 साल की उम्र में घर पर ही बॉक्सिंग की तैयारी करती थी। स्कूल चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग में, फिर जिला, संभाग और स्टेट में शानदार प्रदर्शन के बाद स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चयनकतार्ओं ने उसे भोपाल की एकेडमी में भर्ती कर लिया।