Highlights

भोपाल

किसानों को सोलर एनर्जी पंप पर मिल सकती है छूट, 89 दिन बाद डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट बैठक:; दो दर्जन प्रस्तावों पर होगी चर्चा

  • 11 Jun 2024

भोपाल। डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक 89 दिन बाद आज होने वाली है। इसमें सोलर एनर्जी पंप लगाने पर किसानों को छूट देने का प्रस्ताव लाया जाएगा। किसानों के हक में ये बड़ा फैसला होगा। इस प्रस्ताव को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कैबिनेट में अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव के माध्यम से ब्रीफ करेंगे। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ लेने के बाद किसानों के हित में ही पहला निर्णय लिया है।
मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट बैठक में दो दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होना है। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए एक इंटीग्रेटेड हेल्थ प्लान, कृषि के बिजली कनेक्शन के लिए नई सब्सिडी योजना और मोहासा-बाबई इंडस्ट्रियल एरिया को लेकर एक प्रस्ताव पर सहमति देने जैसे मुद्दे होंगे। बैठक में नगरीय प्रशासन, जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, पीएचई सहित कई विभागों के प्रस्तावों पर सहमति दी जा सकती है। प्री -मानसून कामों को भी स्वीकृति दी जा सकती है।
कैबिनेट बैठक के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव मंत्रियों के साथ अनौपचारिक बैठक भी करेंगे। इसके अलावा मंत्रालय में एक अन्य बैठक सरकार की आगामी कार्ययोजना को लेकर होगी, जिसमें मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे। मंत्रालय में एक बैठक राजस्व विभाग से संबंधित भी होने वाली है।
वन्य प्राणी बोर्ड की बैठक भी होगी
मंत्रालय में दोपहर 1 बजे मध्यप्रदेश राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की बैठक भी होगी, जिसमें प्रदेश के वन अभ्यारण्य और वन महकमे से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस बोर्ड के अध्यक्ष सीएम डॉ. मोहन यादव हैं। बैठक में केंद्र सरकार को भेजे जाने वाले प्रस्तावों पर भी विचार किया जाएगा।