Highlights

ग्वालियर

किसान ने राइफल से खुद को गोली मारी, मौत,  सुसाइड की जांच में जुटी पुलिस

  • 18 Jun 2024

ग्वालियर। ग्वालियर में एक किसान ने पारिवारिक विवाद के बाद लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली की आवाज सुनते ही परिजन रूम में पहुंचे तो हर तरफ खून ही खून था। एम्बुलेंस की मदद से घायल को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार सुबह की बहोड़ापुर क्षेत्र की सूर्य विहार कॉलोनी की है। पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचकर सबसे पहले सीन आॅफ क्राइम बनाया और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने जांच पड़ताल की है। पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचकर किसान का शव निगरानी में लेकर मॉचुर्री में रखवा दिया है।
पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त किया है। पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने क्राइम आॅफ सीन बनाया है। माना जा रहा है कि किसान ने लाइसेंसी राइफल को ठुड्डी पर रखकर पैर के अंगूठे से ट्रिगर दबाया है, जिससे गोली चेहरे को चीरते हुए ऊपर फॉल सीलिंग में जा धंसी है। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय बिजेन्द्र सिंह राजपूत पुत्र रामस्वरूप राजपूत पेशे से किसान था।