Highlights

मनोरंजन

किसी भी तरह हमें सपोर्ट करें लेकिन चुप न बैठें: ग्रैमी में चलाए गए वीडियो में ज़ेंलेंस्की

  • 05 Apr 2022

रविवार को लास वेगास में हुए ग्रैमी अवॉर्ड्स में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का टेप चलाया गया। ज़ेलेंस्की ने कहा, "संगीत के विपरीत और क्या हो सकता है? बर्बाद हुए शहरों और लोगों की हत्या पर चुप्पी।" उन्होंने आगे कहा, "अपने सोशल नेटवर्क पर, टीवी पर युद्ध की सच्चाई बताएं। किसी भी तरह हमें सपोर्ट करें लेकिन चुप न बैठें।"