Highlights

इंदौर

खजराना कर्बला में होंगे एक करोड़ के विकास कार्य, बढ़ेंगी सुविधाएं

  • 20 Feb 2024

इंदौर। लगभग एक करोड़ के विकास कार्य खजराना करबला शरीफ में किये जायेंगे।जिससे जायरीनों को सुविधाएं मिलेंगी। खास बात यह कि तमाम विकास कार्य बगैर सरकारी मदद से होंगे, इन विकास कार्य करने का बीड़ा खजराना के बादशाह पटेल परिवार ने उठाया, जो जन चर्चा का विषय बना हुआ है। इस एक करोड़ के विकास कार्य की सौगात देने में आबिद बादशाह पटेल और शाहरुख बादशाह पटेल का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कर्बला की समस्याओं को सुलझाने और जायरीनों की सुविधाओं का ध्यान रखने से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है। कर्बला में करीब 1 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों में आलीशान 2 गेट, बाउंड्रीवाल, सीमेंट कांक्रीट स्लैब आदि विकास कार्य व जीर्णोद्वार कार्य किए जाएँगे। जिसका शुभारंभ मुख्य रूप से असगर पटेल बादशाह,  अन्नू पटेल, नायता पटेल समाज के अध्यक्ष युनुस पटेल गुड्डू, पार्षद हाजी उस्मान पटेल, शरीफ पटेल, सैयद वाहिद अली, शाहरुख बादशाह पटेल आदि की मौजूदगी में हुआ। इस मौके पर गाँव के सभी वरिष्ठ लोग उपस्थित थे। गौरतलब रहे कि कर्बला के लिए यह जमीन भी बादशाह पटेल परिवार द्वारा दी गयी है। अब यहां बड़े पैमाने पर विकास कार्य शुरू होने से समाजजन में हर्ष व्याप्त है। अन्नू पटेल ने बताया मोहर्रम से पहले विकास कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।