इंदौर। खजराना गणेश मंदिर पर मंगलवार रात रामनिराले भक्त मंडल के देवराज शर्मा एवं उनकी टीम के भजन गायकों ने अपने भजनों से वहां मौजूद सैकड़ों भक्तों का मन मोह लिया। खजराना मंदिर पर पहली बार चलित भजन संध्या हो रही है। मंदिर पर गणेशजी को प्रतिदिन अलग-अलग किस्म के लड्डुओं का भोग लगने का क्रम जारी है। इस श्रृंखला में आज शाम समाजसेवी शंभू दयाल अग्रवाल राखोड़ीवाला परिवार की ओर से मोतीचूर के 11 हजार लड्डुओं का भोग समर्पित किया गया।
भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी एवं कैलाश पंच ने बताया कि समाजसेवी शंभूदयाल अग्रवाल की ओर से आज शाम मोतीचूर के लड्डुओं का भोग समर्पित किया गया। यहां प्रतिदिन रात्रि आरती के पहले सांय 7.30 बजे यह भोग लगाया जा रहा है।
इंदौर
खजराना गणेश को लगा मोतीचूर के ग्यारह हजार लडडुओं का भोग, आज चंवले के लडडुओं का भोग लगेगा और श्रीधर झरकर की भजन संध्या
- 15 Sep 2021