इंदौर। खजराना गणेश के भक्तों के लिए एक राहत भरी खबर है। सोमवार से भक्त गर्भगृह में जाकर भगवान के दर्शन कर सकेंगें। कोरोना संक्रमण के कमजोर पडऩे के बाद मंदिर समिति ने इस दिशा में निर्णय लेकर प्रशासन को पत्र लिखा है। प्रशासन के निर्णय को लेकर कलेक्टर को प्रति भेजी है जिसमें उनका निर्णय अंतिम रहेगा।
दिसंबर, जनवरी में कोरोना की तीसरी लहर के चलते मरीजों की संख्या का आंकड़ा काफी आगे पहुंच गया था। हालाकि इसी को ध्यान में रखते हुए दर्शनों पर रोक नहीं लगाई किंतू थोड़ी सख्ती कर गर्भगृह में दर्शन पर रोक लगाई गई थी। हालाकि अब राज्य शासन ने कोरोना संक्रमण कम होने के कारण सभी पाबदिंया हटा ली है तथा सिर्फ नाइट कफ्र्यू को ही जारी रखने का फैसला किया है। इसी दिशा में मंदिर समिति ने भी भक्तों के लिए गर्भगृह खोलने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा है जिसमें स्वीकृति मिलते ही खोल दिया जाएगा।
इंदौर
खजराना में गर्भग्रह में कर सकेंगें दर्शन, मंदिर समिति ने प्रशासन को लिखा पत्र
- 14 Feb 2022