तिलक लगाकर भगवान गणेश के दर्शन भी कराए
इंदौर। खजराना गणेश मंदिर में शुक्रवार को एक अनूठा नजारा देखने को मिला। यहां एक भक्त परिवार अपने साथ गाय की बछिया लेकर पहुंचे। छोटी से बछिया को देख मंदिर में आए दूसरे भक्त भी आश्चर्य में पड़ गए।
शुक्रवार को इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में इंदौर का ही रहने वाला एक परिवार अपने साथ गाय की बछिया लेकर पहुंचा। मंदिर में गाय की बछिया देख सभी आश्चर्यचकित हो गए। भक्त बछिया को मंदिर में तुलाने और भगवान का दर्शन कराने के लिए लेकर आए थे।
बछिया का कराया वजन
मंदिर परिसर में परिवार ने बछिया का तुलाया। तराजू के एक तरफ बछिया को बैठाया और तराजू की दूसरी तरफ बछिया के वजन के बराबर के लड्डू रखे। बछिया को 21 किलो लड्डूओं से तोला गया। इस दौरान मंदिर के पुजारी सहित परिवार के लोग यहां मौजूद रहे। परिवार के लोगों ने बछिया को हार पहनाया। वहीं कई लोग इस दौरान बछिया के फोटो-वीडियो लेते रहे।
भगवान के कराए दर्शन
मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया कि मंदिर में एक परिवार अपने साथ गाय की बछिया लेकर आए। मंदिर परिसर में बछिया को 21 किलो लड्डूओं से तोला गया। तोलने के बाद बछिया को भगवान गणेश के दर्शन के लिए लाया गया। बछिया को भगवान के दर्शन कराए गए और उसे तिलक भी लगाया गया। पं. अशोक भट्ट ने बताया कि जो परिवार बछिया को लेकर आया था वह बछिया उनके घर में ही उनके साथ रहती है।
इंदौर
खजराना मंदिर में बछिया को लड्डुओं से तोला
- 22 Apr 2023