इंदौर। इंदौर से देवास के लिये निकले निजी कंपनी के कर्मचारी की सडक़ हादसे में मौत हो गई। उनकी कार डाकाच्या के यहां सडक़ पर खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। देर रात पुलिस ने परिवार को सूचना की। जिसमें अलसुबह परिवार एमवाय अस्पताल पहुंचा। शिप्रा पुलिस के मुताबिक घटना रिलायस पेट्रोप पंप के पास डाकाच्या की है। यहां एक पंचर की दुकान के पास खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। जिसमें एहतेश्याम (49) पुत्र मोसीनुल्ला निवासी महावीर नगर कालानी बाग देवास की मौत हो गई। एहतेश्याम पार्थ इंडिया कंपनी में काम करते है। उनकी कंपनी का फूटी कोठी पर ब्रिज बनाने का काम चल रहा है। रात में एहतेश्याम यहां से करीब 1 बजे बाद काम निपटाकर निकले थे। जिसमें रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। परिवार के लोगो ने बताया कि रात में वह रात में करीब 9 बजे काम खत्म घर आ जाते थे। लेकिन रात में उन्होंने पत्नी से बात करते हुए देर से आने की बात कही थी। उन्होंने बताया था कि प्रोजेक्ट पर कुछ काम निपटवाना है। एहतेश्याम हर दिन अपनी कार से ही इंदौर से देवास के बीच ट्रेवल करते थे। उनके परिवार दो बेटे और पत्नी है। पुलिस ने रात में ट्रक जब्त कर थाने ले गई।
फाइबर केबल डालने के दौरान करंट लगने से मौत
निजी मोबाइल कंपनी के कर्मचारी की गुरूवार देर रात करंट लगने से मौत हो गई। वह 15 फीट उंचाई से नीचे आ गिरा। वह रात में कंपनी के सीनियर के साथ फाईबर आप्टीकल केबल डालने का काम कर रहा था। राउ पुलिस के मुताबिक घटना सर्कल के पास की है। इस्तियाक(28) निवासी पीथमपुर की यहां करंट लगने से मौत हो गई। कंपनी के सीनियर अमन ने बताया कि वह जियो कंपनी के लिये काम करते है। रात में जिओ नेटवर्क में आ रही दिक्कत को लेकर केबल डालने का काम किया जा रहा था। जिस पर सीढी लगाकर इस्तियाक एक पोल पर चढ़ा। यहां केबल डालने के लिये उसने रस्सी बांधकर उसे फेंका। जिसमें उपर से जा रही हाईटेंशन लाईन से केबल टकरा गई। कर्मचारी इस दौरान झटके साथ नीचे गिर गया। उसे नजदीक के अस्पताल लेकर जाया गया। यहां से उसे एमवाय भेजा गया। डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक इस्तिहाक पीथमपुर से राउ के बीच केबल रिपेरिंग का काम देखता था। अभी उसके परिवार से संपर्क नही हो पाया है।
इंदौर
खड़े ट्रक में जा घुसी कार, कंपनी कर्मचारी की गई जान
- 26 Apr 2024