तवा डैम का जलस्तर बढ़ा; भोपाल में 2 डिग्री गिरा तापमान, 4 दिन तक इसी तरह बारिश
भोपाल। प्रदेश में देर ही सही, लेकिन बारिश का इंतजार लगभग खत्म हो गया। वर्तमान में प्रदेश के कई हिस्सों में रात से ही बारिश हो रही है। इसकी वजह से नदियां और नाले उफान पर हैं। वाटर फाल शुरू हो गए हैं। तवा डैम का जलस्तर 6.6 फीट बढ़ गया है। सबसे ज्यादा राहत मिली है भोपाल और इंदौर को। भोपाल में करीब 22 दिन के इंतजार के बाद सुकून देने वाली बारिश शुरू हो गई। गुरुवार को रुक-रुक कर शहर में बारिश होती रही, तो रात को पानी की बौछारों ने रफ्तार पकड़ी। शुक्रवार सुबह से भी तेज बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया। सामान्य तापमान से 2 डिग्री कम तापमान दर्ज किया गया। इंदौर में 24 घंटे में 9.7 मिमी बारिश हुई। हालांकि जुलाई का कोटा यहां भी पूरा नहीं हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन-चार दिन तक पानी गिरेगा। कभी रुक-रुक कर तो की तेज बारिश हेगी। एक और अच्छी खबर यह है कि 27 जुलाई को भी एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है। अगर वह बनता है, तो जुलाई के अंत में पूरे सप्ताह पानी गिर सकता है। भोपाल में 24 घंटे में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गुरुवार-शुक्रवार को रात का पारा दो डिग्री लुढ़कर करीब 23.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
सामान्य से कोटा कम हो गया था
भोपाल में 22 दिन के इंतजार के बाद बारिश हुई है। जुलाई में अब तक पानी नहीं गिरने से बारिश का कोटा सामान्य से नीचे चला गया था। 22 जुलाई की स्थिति में भोपाल में 327 मिमी बारिश हो चुकी थी, जबकि सामान्य कोटा 346 मिमी का है। हालांकि बीते चौबीस घंटों के दौरान हुई बारिश के कारण अब कोटा सामान्य से ज्यादा होने की उम्मीद हो गई है।
होशंगाबाद-4 दिन से रुक-रुक कर बारिश
लंबे इंतजार के बाद होशंगाबाद में एक बार फिर मानसून के एक्टिव होने से मौसम बदला है। पिछले 4 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा हो चुका है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से जिलेभर में बारिश हो रही है। इस दौरान कहीं रिमझिम तो कहीं रुक-रुककर झमाझम बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में जिले में सोहागपुर में 8 इंच सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की। तवा डैम में भी 24 घंटे में 6.6 फीट जलस्तर बढ़ा है।
छतरपुर-पहाड़ी से श्रीजटाशंकर धाम में गिरने लगा पानी
छतरपुर बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले श्रीजटाशंकर धाम छतरपुर में आज सुबह जोरदार बारिश के बाद अद्भुत दृश्य देखने को मिला। यहां बारिश के बाद पहाड़ी झरने फूट पड़े, जिससे तेजी से बहकर आता पानी बीचों बीच बने मंदिर परिसर में भगवान शिव का अभिषेक करने लगा।इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। झरनों का पानी सीढिय़ों से भी बहकर मंदिर में जा रहा था। बिजावर क्षेत्र में कई दिनों बाद झमाझम बारिश हुई। इससे श्रीजटाशंकर मंदिर के आसपास पहाड़ी झरने बहने लगे। ये पानी सीधे मंदिर में सीढिय़ों से गिर रहा था, जिससे सिद्ध बाबा की गुफा, गोमुख, मंदिर चौक पानी-पानी हो गए।
बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां ज्यादा पानी गिरा
मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि बीते चौबीस घंटों के दौरान भोपाल, सीहोर, शाजापुर, आगर, देवास, खंडवा, ओंमकारेश्वर, हरदा, धार, मांडू, बड़वानी, झाबुआ, उज्जैन, मंदसौर में रात भर कहीं-कहीं रुक-रुककर और कई जगह पर लगातार बारिश होती रही। इसके अलावा अलीराजपुर, इंदौर, खरगौन, इंदौर, राजगढ़, अशोक नगर, शिवपुरी, सागर, होशंगाबाद, बैतूल, छतरपुर, ग्वालियर, खजुराहो, पन्ना, रतलाम, नीमच, बुरहानपुर, निवाड़ी, ओरछा, दतिया और मुरैना में सुबह बारिश हुई।
DGR विशेष
खत्म हुआ इंतजार, मानसून सक्रिय प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश
- 23 Jul 2021