Highlights

देश / विदेश

खत्म हुई मारियुपोल शहर की लड़ाई! रूस का दावा, 1000 यूक्रेनी सैनिकों ने किया आत्मसमर्पण

  • 19 May 2022

कीव।  रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस सप्ताह अब तक युद्धग्रस्त शहर मारियुपोल में अजोवस्टल संयंत्र में लगभग 1,000 यूक्रेनी लड़ाकों ने आत्मसमर्पण किया है। रूसी सैनिकों ने 19 अप्रैल को संयंत्र पर धावा बोला था और इसके बड़े क्षेत्रों को नष्ट कर दिया था। हालांकि रूसी सैनिकों की भारी संख्या के बावजूद यूक्रेन के सैनिक कई दिनों तक डटे रहे। 
बंदरगाह शहर मारियुपोल में लड़ाई खत्म?
लेकिन इस बीच रूस ने बुधवार को दावा किया कि मारियुपोल के एक बड़े इस्पात संयंत्र में करीब 1,000 यूक्रेनी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया है। इसके साथ ही, यू्क्रेनी सैनिकों ने एक ऐसे स्थल की रक्षा करना छोड़ दिया, जो देश के प्रतिरोध का एक प्रतीक था। इस घटनाक्रम के बाद बंदरगाह शहर मारियुपोल में लड़ाई खत्म हो गई प्रतीत हो रही है।
"यूक्रेनी सैनिकों का भविष्य अनिश्चित"
दरअसल इससे पहले खबरें थीं कि यूक्रेन ने अपने लड़ाकों को अपनी जान बचाने का आदेश दिया और कहा कि रूसी सैनिकों का मुकाबला करने का उनका मिशन अब पूरा हो गया है लेकिन संयंत्र से बाहर निकल रहे सैनिकों को आत्मसमर्पण करने के लिए नहीं कहा। इसके चलते, यूक्रेनी सैनिकों का भविष्य अनिश्चित नजर आ रहा है। यूक्रेन का कहना है कि वह युद्ध बंदियों की अदला-बदल की उम्मीद कर रहा है जबकि रूस उनमें से कुछ पर युद्ध अपराध की कार्रवाई करने की सोच रहा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान