डीसीपी पहुंचे गंगवाल, संचालकों की बैठक ली,
इंदौर। खरगोन में मंगलवार को हुए बस हादसे में दो दर्जन मौतों के बाद पूरे प्रदेश में बसों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को ट्रैफिक डीसीपी मनीष अग्रवाल ने गंगवाल बस स्टैंड पहुंचे। उन्होंने बस संचालकों की बैठक लेकर निर्देश दिए, साथ ही बस के अंदर तक पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी। वहीं तीन इमली चौराहों पर खड़ी बसों के कागजात भी चेक किए गए।
बुधवार को डीसीपी मनीष कुमार अग्रवाल स्वयं एसीपी अरविंद तिवारी, निरीक्षक महेंद्र सिंह मंडलोई एवं सूबेदार जागृति बिसेन के साथ गंगवाल बस स्टैंड पहुंचे। यहां डीसीपी ने स्टैंड की व्यवस्था देखी। बसों में जाकर ड्राइवरों कंडक्टर से बातचीत कर उन्हें सुरक्षित वाहन चालन के लिए निर्देश दिए। साथ ही बस में बैठी सवारियों से भी समस्याएं जानी। डीसीपी ने बस मालिकों के साथ भी बैठक कर वैध दस्तावेज सदैव साथ रखने, चालक-परिचालकों का लाइसेंस साथ रखने, निर्धारित वर्दी पहनने और स्पीडिंग ना करने, प्रेशर हॉर्न का उपयोग ना करने, निर्धारित स्टॉपेज के अलावा बस प्रतिबंधित क्षेत्र में खड़ी कर सवारी चढ़ाने-उतारने का कार्य नहीं करने व सवारियों से अच्छा व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान गंगवाल बस स्टैंड के अध्यक्ष शिव सिंह गौड़, पप्पू पंजाबी, पिंकी छाबड़ा एवं अन्य बस मालिक तथा चालक-परिचालक उपस्थित थे। वहीं तीन इमली चौराहा पर सूबेदार ब्रजराज अजनार एवं टीम द्वारा बसों में कागजातों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान 60 बसों के कागजात चेक किए गए।
आखिर जुर्माना भरना पड़ा
एसीपी बसन्त कौल के नेतृत्व में सूबेदार विवेक परमार द्वारा स्टार चौराहा पर बसों के दस्तावेजो की जांच की जा रही थी इसी दौरान बस क्रमांक एमपी41-पी 0623 के वाहन चालक के द्वारा चेकिंग से बचने के लिए साईं कृपा कॉलोनी की ओर बस घूमा दी, जिसे पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और आदेशों की अवज्ञा करने की धारा पर 2000 रुपये का जुर्माना लगा दिया। इसी प्रकार बस क्रमांक एमपी 41 - पी 1366 द्वारा डीपीएस अंडर ब्रिज पर गलत दिशा में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए पाया गया, जिसे 3500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ा।
इंदौर
खरगोन बस हादसे के बाद ट्रेफिक पुलिस हुई सक्रिय
- 11 May 2023