सरपंच बोली- पुलिस के सामने तीन लोगों ने मारा, एफआईआर दर्ज
खरगोन। जिले के टांडा बरूड गांव की महिला सरपंच रोशनी कुमरावत शुक्रवार शाम ग्रामीणों के एसपी आॅफिस पहुंची। उनकी आंख के पास खरोंच के निशान थे। महिला सरपंच एएसपी तुरुणेंद्र सिंह से मिली और अपने साथ मारपीट की घटना के बारे में बताया। महिला सरपंच ने स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।
एएसपी तरुणेंद्र सिंह को शाम 7 बजे सरपंच रोशन कुमरावत ने बताया कि दोपहर के समय पंचायत अमले और पुलिस के साथ गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थी। इस दौरान सुभाष रामचंद्र कुमरावत, लोकेश, अंतिम द्वारा सार्वजनिक गली में गेट लगाकर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के दौरान हाथ, मुक्के से मारपीट शुरू कर दी। सुभाष ने कहा कि अभी तलवार लेकर आता हूं, काट डालेंगे। इसी दौरान वहां मौजूद कैलाश कुमरावत, सत्यनारायण, ताराचंद आदि ने बीच बचाव किया। सरपंच ने आरोप लगाया कि इस विवाद के दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन वह मुकदर्शक बने रहे। रिपोर्ट भी नहीं लिखी।
कड़ी से कड़ी कार्रवाई चाहती हूं
सरपंच रोशनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गांव में सुभाष पिता रामचंद्र नाम के व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। ग्राम पंचायत की ओर से मैं सरपंच होने के नाते तुड़वाने के लिए पंचायत की टीम के साथ पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। महिला सरपंच ने आरोप लगाया कि जब आरोपी मुझसे मारपीट कर रहे थे उस समय टीआई, पुलिस के जवान और महिला पुलिसकर्मी खड़े-खड़े देखते रहे। उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। मैं मांग करती हूं कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने मेडिकल करवाया
एएसपी तुरुणेंद्र सिंह ने कहा कि शिकायत पर मेडिकल कराने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा जो भी अनियमितता की गई, उसे भी देखेंगे।
खरगोन
खरगोन में अतिक्रमण हटाने गई महिला सरपंच को पीटा
- 13 Jan 2024