Highlights

भोपाल

खरगोन में फिर पूरे दिन का कर्फ्यू

  • 03 May 2022

भोपाल।  खरगोन दंगों के 22 दिन बाद आज कफ्र्यू के बीच ही त्योहार मनाए जा रहे हैं। सोमवार देर शाम को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने तय किया कि आज कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। ईद की नमाज घर पर ही होगी।
अक्षय तृतीया पर शहर में कहीं सार्वजनिक रूप से शादी भी नहीं हो सकेगी। न ही कहीं परशुराम जयंती की शोभायात्रा निकलेगी। दंगों के दाग झेल चुकी पुलिस के लिए आज फिर परीक्षा का दिन है। माना जा रहा है कि यदि आज शांति रही तो फिर तेजी से प्रशासन कफ्र्यू को खोलने पर विचार करेगा। भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है। सबसे ज्यादा निगरानी तालाब चौक, पहाड़सिंगपुरा, काजीपुरा, मोहन टॉकिज, गुरुव मोहल्ला, भावसार मोहल्ला आदि में की जा रही है।
उधर, इंदौर में मल्हारगंज इलाके में परशुराम जयंती पर शोभायात्रा निकलेगी। इसमें एक हजार महिलाएं फरसा लेकर चलेंगी। यह यात्रा कई संवेदनशील इलाकों से गुजरना है। इसके चलते इंदौर में भी अलर्ट है। प्रशासन ड्रोन से निगरानी कराएगा।  प्रभारी एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। 1300 जवान पूरे शहर में तैनात किए गए हैं। ड्रोन से लगातार निगरानी रखी जा रही है। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड सहित तमाम इमरजेंसी सेवाएं भी अलर्ट पर हैं। उधर, पुलिस मुख्यालय ने निमाड़, मालवा और महाकौशल के संवेदनशील जिलों को अलर्ट भेजा है। कहा है कि तैयारी पहले से रखें। जो हॉटस्पॉट हैं, वहां कोई चूक की गुंजाइश न हो।
खरगोन में रविवार और सोमवार को खरीदारी के लिए कफ्र्यू में ढील रही। कफ्र्यू के फैसले से पहले ही शांति समिति की बैठक में अफसरों ने धर्मगुरुओं और प्रमुख लोगों से कह दिया था कि ईद की नमाज घर पर ही करें। हालांकि शहर के एक पक्ष का कहना है कि दंगों के 22 दिन बाद भी त्योहारों के नाम पर कफ्र्यू जारी रखना प्रशासन की असफलता है।