Highlights

खंडवा

खरगोन हिंसा पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ... ये संयोग नहीं प्रयोग चल रहा है; हिंदुस्तान को गली-मोहल्ला में नहीं बंटने देंगे

  • 15 Apr 2022

खंडवा। केंद्रीय पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि खरगोन में हिंसा संयोग नहीं, प्रयोग है। उन्होंने कहा कि मुझे मुस्लिम आबादी से नहीं, बल्कि ऐसी कट्?टरपंथी सोच से नफरत है, जो 1947 की आजादी के बाद देश को बांट रही है। 1947 में देश बंट गया, जिनको जाना था, वे चले गए। हम पाकिस्तान तो नहीं जा सकते, लेकिन क्या रामनवमी के जुलूस लिए ओवैसी से पूछेंगे कि कौन सी गली किसके लिए बनी है। वे लोग तय कर रहे हैं कि रामनवमी का जुलूस कहां से निकलेगा। हिंदुस्तान को गली-मोहल्ला में नहीं बंटने देंगे।
केंद्रीय मंत्री तीन दिवसीय दौरे पर खंडवा आए थे। गुरुवार को उन्होंने रविंद्र भवन में भाजपा नेताओं की सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का खरगोन हो या राजस्थान का करौली या फिर उत्तरप्रदेश का गोरखपुर। सोची-समझी साजिश के साथ हिंसाओं को जन्म दिया जा रहा है। टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हिंसा का नेतृत्व कर रहे हैं। साजिश के तहत यह काम किया जा रहा है।
जनसंख्या नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाना होगा
गिरिराज सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर सरकार को ठोस कदम उठाना होगा। भारत की जनसंख्या असंख्य हो चुकी है, जबकि क्षेत्रफल व पानी की उपलब्धता कम है। इसलिए तीन-चार बच्चे पैदा करना अनुचित है। सीएए कानून क्या था, जो 1947 से हमारे भाई गए थे, अगर उनको प्रताडऩा करके निकाल दिया जाए, तो वे कहां जाएंगे। मुसलमान तो कहीं चला जाएगा, लेकिन हिंदू को भगा दिया तो कहां जाएगा। सिख कहां जाएगा। कानून यह कहता है कि जो प्रताडि़त होकर आएंगे भारत में उनको शरण दी जाएगी। वे घुसपैठिए नहीं होंगे।
लॉ एंड ऑर्डर के दौरान एसपी को लगी गोली
प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर का सख्ती से पालन हो रहा है। खरगोन हिंसा में दंगाइयों ने एसपी को उस समय गोली मारी, तब वे लॉ एंड आर्डर संभाल रहे थे। क्योंकि, यह एक संयोग नहीं था, उन लोगों ने प्रयोग के साथ हिंसा पैदा की।
मोहन भागवत का नाम सुन छोड़ दी पीसी
प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान एक पत्रकार ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से जुड़ा प्रश्न पूछने की कोशिश की। लेकिन मंत्री गिरिराजसिंह सवाल के पहले ही मोहन भागवत का नाम सुनकर बिदक गए। पत्रकार से पूछा-मोहन भागवत से इतना प्रेम क्यों है? यह कहकर प्रेस कॉन्फ्रेस छोड़ दी। पत्रकार यह सवाल करना चाह रहा था कि- भागवत ने हरिद्वार में यह बयान दिया था कि 15 साल बाद हिंदुस्तान अखंड भारत होगा। इस पर आप क्या कहना चाहेंगे।