Highlights

राज्य

खराब मेंटनेंस ने ली युवक की जान

  • 02 Aug 2021

छिंदवाड़ा। बिजली कम्पनी के खराब मेंटनेंस के कारण एक युवक को जान गवानी पड़ी। दरअसल लालूपिपरिया में रहने वाले एक युवक की बिजली लाईन की सर्विस लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई, बताया जाता है कि बारिश और धुंध के चलते ये सर्विस लाईन टूटकर गिर गई थी । इसकी चपेट में आकर युवक करंट का शिकार हो गया, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक लालूपिपरिया निवासी 25 वर्षीय सनत पिता भैय्यालाल बरकड़े नामक युवक का एक मकान खेत में स्थित है, बीते दिन वो घर के बाहर निकला तो सर्विस लाईन की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि बारिश आंधी - की वजह से ये सर्विस लाइन टूटकर गिर गई थी, करंट में झुलसने से सनत की मृत्यु हो गई । पुलिस ने मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम करा लिया है जबकि प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है ।