Highlights

देश / विदेश

खराब से खराब नेता भी अफसर से 100 गुना अच्छा - पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे

  • 30 Jun 2021

पटना। बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से इस्‍तीफा देकर छह महीने पहले ही जद यू ज्‍वाइन करने और कुछ दिन पहले राजनीति से अपना मोहभंग का जाहिर करने वाले गुप्‍तेश्‍वर पांडेय को अचानक ब्‍यूरोक्रेसी खराब लगने लगी है। इतनी खराब की कि वे अच्‍छे से अच्‍छे ब्‍यूरोक्रेट को भी खराब से खराब नेता से बेहतर मानने को तैयार नहीं हैं। एक वीडियो में गुप्‍तेश्‍वर पांडेय अपने इन्‍हीं भावों का इजहार करते नज़र आ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि खराब से खराब नेता भी अच्‍छे से अच्‍छे अफसर से 100 अच्‍छा होता है।
पूर्व डीजीपी ने नेताओं की अच्‍छाई की वजह भी बताई। उन्‍होंने कहा कि 'मेरे जैसे बढ़िया से बढ़िया कोई अधिकारी, ब्‍यूरोक्रेट हों, वो भी, आप जिसे सबसे खराब नेता मानते हैं उससे अच्‍छा नहीं है। आप जिसे सबसे खराब नेता मानते हैं जो किसी से मिलता-जुलता नहीं, किसी की नहीं सुनता, वो भी ब्‍यूरोक्रेट से सौ गुना अच्‍छा है।' इसकी वजह बताते हुए उन्‍होंने कहा कि ब्‍यूरोक्रेट गलत-सही जो भी नाजायज काम करता है वो अपने लाभ के लिए, अपना गणित, नफा-नुकसान देखकर करता है। वहीं यदि कोई राजनीतिक व्‍यक्ति जिसे आप कुछ गलत करते हुए देखते हैं वो सौ गलत में से 99 गलत तो अपने लोगों के लिए करता है। एक राजनेता का दिल बहुत बड़ा होता है। ठीक है अच्‍छे और बुरे लोग हर जगह हैं लेकिन राजनीति करना कठिन काम है। 
credit- लाइव हिन्‍दुस्‍तान