इंदौर। मानपुर थाना क्षेत्र में स्थित मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के भेरू घाट पर एक ट्रक खाई में पलटी खा गया। फिलहाल मौके पर जाम लगा हुआ है। साथ ही बाइक चालक के घायल होने की सूचना है। मौके पर पहुंची मानपुर पुलिस क्रेन की मदद से ट्रक को खाई में से निकलने का प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार, भेरू घाट पर हुए हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। वहीं एक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी मौत हुई है वह एक्टिवा पर सवार था और धामनोद की ओर जा रहा था। ट्रक अपनी चपेट में दो बाइक चालकों को भी घसीटते हुए नीचे खाई में ले गया। फिलहाल घायलों को मानपुर अस्पताल लाया जा रहा है।
दो सांड भिड़ें , कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त
इंदौर। मंगलवार को सिमरोल रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे दो आवारा सांडों के बीच लड़ाई हो गई। आवारा पशुओं की लड़ाई से आसपास खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं पहुंची। स्थानीय रह-वासियों ने बताया पिछले महीने एक सांड ने बुजुर्ग को पटक दिया था। इस दौरान बुजुर्ग पसलियां टूट गई थी। घटना के बाद बुजुर्ग का कई दिनों तक निजी अस्पताल में इलाज चला था। लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी पंचायत और छावनी परिषद इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
कार पलटने से ड्राइवर घायल
इंदौर। मंगलवार देर शाम राजेन्द्र नगर इलाके के गोपुर चौराहे समीप एक कार पलटी खा गई। घटना में ड्राइवर को गंभीर चोट आई है। उसे नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पुलिस पहुंची। जानकारी के मुताबिक घटना देर शाम करीब साढ़े छ: बजे की है। घटना के बाद पुलिस के द्वारा कार को क्रेन की मदद से सडक़ के किनारे करवाया गया। कार के दौरान कार में लगे एयर बैग भी खुल गए थे।
पति ने पत्नी का गला रेता
इंदौर। चोइथराम मंडी में पति-पत्नी में हुई मामूली कहासुनी के बाद गुस्साए पति ने पत्नी का गला रेत दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। उसने चरित्र शंका में इस वारदात को अंजाम देना कबूला है। महिला का नाम आरती बताया जा रहा है।