उज्जैन। श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी मंदाकिनीपुरी माता के विरुद्ध कथित तौर पर अपने को स्वयंभू अखाड़ा घोषित करने वाले खाटू श्याम अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य गिरिधर महाराज और प्रतिभा पांडे द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणियां और मनगढ़ंत आरोपों पर खाटू श्याम अखाड़े को अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने मानहानि का नोटिस जारी करने को कहा है।
दरअसल मामला यह है कि खाटू श्याम अखाडे द्वारा महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मंदाकिनीपुरी माता ने आपत्ति लेते हुए स्पष्ट तौर पर कहा था कि किसी भी सन्त को महामंडलेश्वर बनाने का अधिकार केवल 13 अखाड़ों को है। खाटू श्याम अखाड़ा नामक जो संस्था महामंडलेश्वर बना रही है, उन्हें कोई मान्यता नहीं है। इसके जवाब में विगत दिनों उज्जैन आए खाटू श्याम अखाड़े के गिरधर महाराज ने पत्रकार वार्ता लेकर निरंजनी अखाडे की महामंडलेश्वर मंदाकिनीपुरी पर मनगढ़ंत और झूठे आरोप लगाए थे। इसके बाद निरंजनी अखाड़ा के सचिव और अभा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महन्त रविंद्र पुरी महाराज ने कड़ा एक्शन लेते हुए कार्यालय को आदेशित किया है कि अपने अभिभाषक के माध्यम से मानहानि का नोटिस भेजा जाए। साथ ही उज्जैन पुलिस अधीक्षक को एक पत्र भेजकर ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है।
महामंडलेश्वर बनाने का अधिकार अखाड़ों को
अखाडा परिषद अध्यक्ष रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सनातनी परंपरा में किसी भी संत को महामंडलेश्वर की पदवी व चादर विधि करना तेरह अखाड़ों का अधिकार है और अखाड़ा से ही यह प्रक्रिया होती है। खाटू श्याम अखाड़े द्वारा बनाए जा रहे हैं महामंडलेश्वरों को कोई मान्यता नहीं है। खाटू श्याम अखाड़े द्वारा बनाए जा रहे कथित महामंडलेश्वर को उज्जैन, नासिक, हरिद्वार और इलाहाबाद कुंभ में किसी भी प्रकार की जमीन,भूखंड आदि भी उपलब्ध नहीं होंगे और ना ही उन्हें वहां के शासन प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस संबंध में अखाड़ा परिषद ने सभी मेला अधिकारियों को भी पत्र भेजा है।
उज्जैन
खाटू श्याम अखाड़े को मानहानि का नोटिस, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने महामंडलेश्वर के खिलाफ अपशब्द कहने का आरोप लगाया
- 27 Jul 2022