Highlights

खंडवा

खंडवा में चना उपार्जन, गड़बड़ी की आशंका

  • 25 May 2022

रात 12 बजे केहलारी पहुंचे डीएमओ व डीडीए, किसानों से पंजीयन मांगे, माल व्यापारियों का होने की आशंका
खंडवा। खंडवा में चना उपार्जन का काम जारी है, उपार्जन के दौरान प्रशासन को गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है। मंगलवार रात 12 बजे डीएमओ व डीडीए केहलारी उपार्जन केंद्र पहुंचे। यहां रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली व पिकअप वाहनों की लंबी कतार थी। किसानों से पंजीयन मांगे गए तो वे बरगलाने लग गए, क्योंकि, अधिकांश उपज व्यापारियों की थी।
खरीदी केंद्रों पर स्थानीय प्रभारी व समिति प्रबंधक की मिलीभगत से समर्थन मूल्य पर किसानों के पंजीयन को आधार बनाकर व्यापारियों का चना बेचा जा रहा है। इस संबंध में भास्कर ने जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) रोहित कुमार श्रीवास्तव व उपसंचालक कृषि (डीडीए) कैलाशचंद्र वास्केल ने पूछा तो उनका कहना था कि, हमें सूचना थी कि- प्रदेश के बाहर से तथा व्यापारियों की उपज समर्थन मूल्य पर बेची जा रही है। हमने मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
यहां पता चला कि, हर व्यक्ति खुद को किसान बता रहा है। उसके पास पंजीयन के दस्तावेज भी है। हमें शंका हुई कि माल व्यापारियों का हो सकता है लेकिन किसानों के पास पंजीयन देखकर सीधे तौर पर नहीं कह सकते। पूरी वस्तु स्थिति से कलेक्टर साहब को अवगत कराएंगे।