इंदौर। खुडै़ल में खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों में जमकर हत्यार चले जिसमें 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार घटना ग्राम दूधिया क्षेत्र की है। यहां पर खेत की मेढ़ को लेकर दीपक पिता शांति लाल जाट और निर्मला पति भेरूलाल के परिवार आमने-सामने हो गए। दोनों परिवार के बीच हथियार चल गए जिसमें 4 लोग घायल हो गए । पुलिस ने बताया कि खेत के मेड़ पर बिजली के पोल लगाने को लेकर उनके बीच संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
इसी प्रकार बेटमा थाना अंतर्गत भोजपुरी कॉलोनी में रहने वाले रमेश पिता ओंकार लाल मौर्य और जगदीश पिता देवीदयाल चौधरी के बीच पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई इस पर दोनों के परिवार के लोग आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर हमला कर दिया जिसमें 2 लोग घायल हो गए। बेटमा पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इंदौर
खेत की मेढ़ को लेकर विवाद, 4 घायल
- 19 Jun 2023