रोम। रविवार रात को यूरो 2020 का फाइनल खेला गया। इस मुकाबले में इटली ने पेनल्टी शूटआउट इंग्लैंड को 3-2 से हराया। खिताबी जीत के बाद इटली ने जमकर जश्न मनाया। वहीं, इस जश्न में एक 22 वर्षीय शख्स की मौत हो गई जबकि कई अन्य के घायल होने की खबर है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आर्थिक राजधानी मिलान में मैच के बाद हुई पार्टी में 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन गंभीर बताए जा रहे हैं। उनमें से एक के हाथ में पटाखा के फटने से तीन उंगलियां चली गईं। पुलिस का कहना है कि जिस शख्स की मौत हुई है उसे दक्षिणी शहर फोगिया के पास गोली मारी गई। नियमित और अतिरिक्त समय में मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद इटली ने पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से जीत दर्ज की। बता दें कि 1968 के बाद इटली ने दूसरी बार यूरोपीय चैंपियनशिप जीती है।
खेल
खिताबी जीत के बाद इटली में जश्न के दौरान एक की मौत

- 13 Jul 2021