कृषक मित्र योजना लॉन्च; 3 हॉर्स पावर के पंप कनेक्शन के लिए डलेगी 11्यङ्क विद्युत लाइन
भोपाल। मध्यप्रदेश में किसानों को पर्याप्त बिजली मुहैया कराने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना लॉन्च की है। योजना में किसान या किसानों के समूह को 3 हॉर्स पावर के स्थायी पंप कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर और 11 केवी विद्युत लाइन की सुविधा दी जाएगी। खास बात यह है कि कोई भी किसान आवेदन देकर अपने खेतों में ट्रांसफार्मर लगवा सकेगा। ट्रांसफार्मर लगवाने का आधा खर्च सरकार देगी, आधा किसान को देना होगा।
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में बुधवार को योजना लॉन्च की गई। अमल भी तुरंत ही शुरू हो गया। इसे पूरे प्रदेश में दो चरण में लागू किया गया है। पहले चरण में जो किसान शामिल नहीं हो पाएंगे, उन्हें अगले साल योजना के दायरे में लिया जाएगा।
ऊर्जा विभाग ने इस योजना में ट्रांसफार्मर के बीच की दूरी कम से कम 200 मीटर तय की है। तीन दिन पहले कैबिनेट से मंजूर इस योजना के लिए तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना से किसानों को बिजली की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। हम आपको दे रहे हैं योजना के बारे में वह जानकारी, जो आपको पता होना जरूरी है। जैसे कि कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ? आवेदन कहां और कैसे करें?
स्थायी पंप कनेक्शन के लिए विद्युत लाइन और ट्रांसफार्मर लगेंगे
मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में सरकार 3 हॉर्स पावर या अधिक क्षमता वाले स्थायी पंप कनेक्शन देने के लिए विद्युत लाइन डालने और ट्रांसफार्मर लगाने का काम करेगी। लागत का आधा हिस्सा किसान या समूह द्वारा वहन किया जाएगा जबकि 40त्न राशि राज्य सरकार और 10त्न राशि विद्युत वितरण कंपनी खर्च करेगी।
शुरुआती अवधि 2 साल, जरूरत पड़ी तो बढ़ाई जाएगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में कहा, 'इस योजना की शुरुआती अवधि 2 साल तय की गई है। योजना में आने वाले आवेदनों की स्थिति के आधार पर विद्युत लाइन डालने और कनेक्शन देने का काम इसी साल किया जाएगा। बहुत अधिक संख्या में आवेदन आ गए तो उनका निराकरण अगले साल किया जाएगा। इसके बाद भी अगर जरूरत रही तो योजना की अवधि बढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना में 11 केवी लाइन का विस्तार किया जाएगा। ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे।
सीएम का आरोप- दिग्विजय सिंह अफसरों को धमका रहे
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा- राजा, नवाब और कांग्रेस ने मिलकर प्रदेश में कुल 7 लाख हेक्टेयर भूमि के लिए सिंचाई की व्यवस्था की। हमारी सरकार ने अब तक 47 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की व्यवस्था कर दी है। अब 65 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता करने का हमारा लक्ष्य है।शिवराज ने कहा- दिग्विजय सिंह अधिकारियों को धमका रहे हैं कि पैसे की हेराफेरी हो रही है। इतना पैसा आ कहां से रहा है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कहते थे कि मैं क्या करूं मेरे पास पैसे ही नहीं हैं? मामा ने सब खाली कर दिया। सिर्फ रोते रहते थे। मैं कहता हूं कि मेरे पास पैसे की कमी नहीं है।
भोपाल
खेतों में ट्रांसफार्मर के लिए 50 प्रतिशत पैसा देगी सरकार
- 21 Sep 2023