Highlights

उज्जैन

खेतों में तेंदुआ दिखाई दिया, किसानों में दहशत फैली

  • 17 Jan 2024

उज्जैन। जिले की मक्सी रोड स्थित गांव ताजपुर और तराना के जंगल के खेतों में इन दिनों एक खूंखार तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है। यह तेंदुआ पिछले 5 दिनों से खुलेआम घूम रहा है,जिसका वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने वन विभाग को भी भेजा है। ग्रामीणों में तेंदुए के खेतों में घूमने से दहशत व्याप्त हंै।
मक्सी रोड के खेतो में तेंदुए का आंतक देखने को मिल रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों ने खेत पर काम करना बंद कर दिया है। शाम को 5 बजे के बाद ग्रामीण अपने बच्चों को घरों से बाहर भी नहीं निकाल रहे हैं और कई ग्रामीण हाथों में लाठियां और अन्य सुरक्षा के समान लेकर पहरेदारी कर रहे हैं। ताजपुर ग्राम पंचायत के सरपंच मांगीलाल मालवीय ने तेंदुए को पकड़ने एवं सुरक्षा के लिए उज्जैन वन विभाग को एक पत्र भी लिखा है। उज्जैन वन विभाग की टीम ग्रामीण क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने के लिए अलग-अलग स्थान पर पिंजरे लगाएंगा।
ग्रामीणों ने रात में दो पहिया वाहन सवारों से इस क्षेत्र से नहीं निकलने की अपील की है और कहा है कि आवश्यक हो तो सुरक्षा के साथ ही आवागमन करे। सरपंच श्री मालवीय ने बताया कि तेंदुआ तीन से चार स्थानों पर अलग-अलग बार देखा गया हैं। जिसके ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाए हैं जिसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई है हालांकि अभी तक क्षेत्र में कोई जनहानि या नुकसान की खबर नहीं आई हैं।