इंदौर। राऊ क्षेत्र में एक बच्चा ट्राली बैग से निकला। बाद में पताचला कि वह खेलते-खेलते उसमें सो गया था। राऊ थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह रघुवंशी ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर डेढ़ बजे की है।
सूचना मिली की पेट्रोल पंप के पास ट्राली बैग में बच्चा है। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची, तभी बच्चे की नींद खुली और वह उठकर जाने लगा। बच्चे से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम विजय पिता रमेश(5) बताया। रमेश शराब पीने का आदी है और ठेले पर अटाला बेचकर परिवार चलाता है। विजय का घर पेट्रोल पंप से चंद कदम दूर है। वह आसपास झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी उसे नींद आई तो वह ट्राला बैग में सो गया। बैग उसके पिता को कबाड़ के सामान में मिला था। इसे घर में न रखते हुए बाहर कुछ दूरी पर रख दिया था।
इंदौर
खेलते-खेलते ट्राली बैग में सो गया मासूम
- 03 Feb 2022