Highlights

मनोरंजन

गजल गाते हुए बीच में अटक गए पवनदीप

  • 19 Jul 2021

'इंडियन आइडल 12' के ग्रैंड फिनाले का लोगों को बेसब्री से इंतजार है और अब इसकी तय तारीख का भी एलान हो गया है। इस बार शो का ग्रैंड फिनाले काफी दिलचस्प होने वाला है। आशीष कुलकर्णी के शो से बाहर होने के बाद शो को अपने टॉप छह कंटेस्टेंट मिल गए थे। पवनदीप राजन, सायली कांबले, निहाल, शनमुखप्रिया, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश यानी कि इन में से ही कोई एक ग्रैंड फिनाले में इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी जीतेगा। वहीं इस कड़ी टक्कर के बीच इंडियन आइडल के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले पवनदीप राजन से एक बड़ी भूल हो गई है। सुर ताल से लेकर गाने के बोल कहीं पर भी एक भी गलती न करने वाले पवनदीप राजन 18 जुलाई के एपिसोड में परफॉर्मेंस के बीच में ही रुक गए।
जी हां, इस तरह से पवनदीप को अपना गाना अधूरा छोड़ते हुए देख जजों के साथ-साथ सभी को काफी बड़ा झटका लगा। हालांकि अब तक इसके पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि 4 हफ्ते पहले सवाई भाट के साथ ह्यबॉटम टूह्ण में पहुचे हुए पवनदीप को यह गलती काफी महंगी पड़ सकती है।
इस परफॉर्मेंस के दौरान जब पवनदीप ने ह्यजब प्यार करे कोई तो देखे केवल मनह्ण की जगह देखे यह जीवन गाया और जैसे ही उनको अपनी गलती का एहसास हो गया वह तुरंत रुक गए। हालांकि बाद में शो की अन्य दमदार प्रतिभागी सायली कांबले ने उनकी मदद की और उनके गाने के बोल गाकर उनकी मदद की और याद दिलाया।