Highlights

इंदौर

गडकरी और मुख्यमंत्री के आगमन से पहले मुख्य मार्ग हुए दुरुस्त

  • 17 Sep 2021

कॉरिडोर पर दिनभर सफाई, चौराहों पर भी लगाए जवान
इंदौर। शहर में लापरवाही के चलते पूरे साल यातायात व नियमों का उल्लंघन होता है किंतू कोई व्यवस्थाएं नहीं हो पाती जिससे उनको संभाला जा सके। इसके साथ ही बीआरटीएस पर भी सफाई व्यवस्था का कोई खास खयाल नहीं रहता लेकिन जब शहर में कोई वीवीआईपी आया हो तो अचानक ही चमत्कार देखने को मिल जाता है। सारी सड़क साफ और चौराहों का ट्रेफिक भी दुरुस्त। यही देखने को मिला गुरुवार को जब  केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का कार्यक्रम तय हुआ। उनके आने के पहले ही शहर के मुख्य मार्ग जिससे उनको कार्यक्रम में जाना था वहां की व्यवस्थाएं काफी दुरुस्त देखने को मिली।
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हजारों करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आना हुआ। एयरपोर्ट से लेकर ब्रिलियंट समेत शहर के बीआरटीएस पर काफी व्यवस्थाएं इस दौरान पूरे दिन देखने को मिली। सुपर कॉरिडोर से लेकर बीआरटीएस पर साफ-सफाई का खास खयाल रखा गया ताकि अगर कार्यक्रम में कोई और मेहमान भी आ जाए और इन सड़कों से गुजरे तो अव्यवस्था ना दिखे। बीआरटीएस लेन में भी सफाई के लिए झाड़ू चलाते कर्मचारी सुबह से शाम तक दिखते रहे इस दौरान कचरे का तिनका भी न दिखे इसको लेकर निगम अलर्ट दिखा। यही नहीं शहर के जिन चौराहों पर कभी एक ट्रेफिक जवान नहीं होने से दिनभर वाहन गुत्थमगुत्था होते हैं वहां पर भी ट्रेफिक के जवान यातायात संभालते दिखते रहे जो काफी आश्चर्यजनक था।
बारिश हो जाती तो खुल जाती पोल
हालाकि बारिश में तालाब बनने की कगार में नंबर बीआरटीएस है जहां पर जारी बारिश में ही घुटनों से आधा वाहन डूबने जितना पानी आ जाता है। इसकी अव्यवस्था को लेकर लगातार कहा जा रहा है लेकिन इसको कोई खयाल नहीं रखा जा रहा उल्टा सालभर बीआरटीएस को अच्छा मार्ग बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है। गुरुवार को कार्यक्रम के पहले खास बारिश नही हुई जिससे बीआरटीएस पर अधिक पानी जमा नहीं हुआ अगर ऐसा हो जाता तो व्यवस्थाओं की पोल कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के सामने खुल जाती।