Highlights

इंदौर

गड्ढों से राहत देने के बजाय अधूरी छोड़ दी सड़क

  • 14 Jan 2022

इंदौर। नोबल हॉस्पिटल से बिचौली मर्दाना तक बनने वाली मुख्य सीमेंटेड सड़क भगवान भरोसे ही बन रही है। गड्डों से राहत देने के बजाय लंबे समय से सड़क बना रही निर्माण एजेंसी ने सड़क का काम अधूरा छोड़ रखा है। जिससे यहां से हॉस्पिटल आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्क़तें हो रही है। यही नहीं पहले भी कई बार काम बंद हो चुंका है।इधर अब हालत यह है कि महीनों से सिर्फ एक पट्टी में सड़क बनी और जबकि दूसरी पट्टी में सड़क नहीं बनने से अस्पताल की ओर से आने - जाने वाले वाहन चालकों को भारी आफत हो रही है। फिर भी कोई जिम्मेदार ध्यान नहीं दें रहें। इधर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नोबल हॉस्पिटल साईड से बिचौली की ओर आने वाले रास्तें के बीच ठेकेदार और अफसरों की लापरवाही से महज 150 से 200 मीटर लंबे हिस्से में एक साईड की पट्टी में पिछले कई माह से सड़क नहीं बनी।जबकि इसके आगे की पूरी सड़क महीनों पहले बनकर तैयार हो चुंकी है। यही नहीं इसके अलावा पॉवर हाउस से बिचौली गांव तक की 250 मीटर मुख्य सड़क भी अब तक नहीं बन रही है,जिससे भी क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से परेशानी हो रही है। जबकि बायपास पार के इस क्षेत्र से कई बड़ी कॉलोनियां जुड़ी हुई है। इनमें संपत हिल्स, स्काय हाइट्स, श्रीजी वैली सहित अन्य कॉलोनियां और टॉउनशिप वालों को भी रोज इसी मेंनरोड़ से निकलना पड़ता है। फिर भी लंबे समय से अधूरे काम के चलतें हजारों परिवारों को आने - जाने में खासी परेशानी हो रही है। यही नहीं एक ही पट्टी में सीमेंटेड सड़क बनी होने से दिनभर में कई बार दो कारें आमने - सामने हो जाती है। जिसके कारण यहां बार - बार जाम जैसे हालात हो रहें है।वहीं जगह इतनी कम है कि कार के सामने से दो बाइक निकल रही हो तो आफत हो जाती है। फिर भी इतने समय बाद भी कोई जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दें रहा।