जम्मू। गणतंत्र दिवस पर आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद जम्मू में बड़ा हमला करने की फिराक में है। इसे लेकर जिला पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। तमाम पुलिस स्टेशनों और पुलिस चौकियों के प्रभारियों को आगाह किया गया है।
पाकिस्तान में बैठा जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार हमले की साजिश कर रहा है। खुफिया एजेंसियों के पास इसे लेकर इनपुट आया है। इसे जिला पुलिस के साथ सांझा किया गया है। इसे देखते हुए पुलिस ने पूरे जिले को हाई अलर्ट किया है।
यहीं नहीं, जम्मू संभाग के सांबा, कठुआ जिलों में भी बार्डर के इलाकों में अलर्ट किया गया है। बता दें कि राजोरी में हिंदुओं के नरसंहार के बाद सुरक्षा एजेंसियों के पास लगातार इनपुट आ रहे हैं।
वहीं पुलिस की ओर से इस अलर्ट के आने बाद एम ए स्टेडियम को जहां सील कर दिया गया है। वहीं नए बंकर बनाकर पुलिसकर्मियों को शहर के अलग अलग स्थानों में तैनात किया जा रहा है।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
गणतंत्र दिवस पर जैश ने रची जम्मू में आतंकी हमले की साजिश
- 18 Jan 2023