ना गाइडलाइन जारी की ना पीओपी पर रोक के आदेश
इंदौर। पिछले साल कोरोनाकाल के बाद प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए गणेशोत्सव समेत ऐसे सभी त्योहारों पर रोक लगा दी थी जिनके कारण भीड़ इक_ा होती है और कोरोना संक्रमण की संभावना बढ़े। हालाकि पहले तो लोगों ने इसके लिए तैयारियां कर ली थी और मूर्तियों के निर्माण भी हो चुके थे लेकिन बाद में प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर 5 फीट से बड़ी मूर्तियों की स्थापना पर रोक लगा दी थी। इस साल फिर कोरोनाकाल को देखा है और पहले के सभी त्योहार नियमित गाइडलाइन में कराए जा रहे हैं ऐसे में सितंबर माह में होने वाले गणेशोत्सव को लेकर भी गाइडलाइन जारी की जानी चाहिए क्योंकि मूर्तियों का निर्माण अंतिम चरणों में पहुंच गया है।
सितंबर माह में गणेशोत्सव मनाया जाएगा जिसके लिए चार माह पहले से ही मूर्तियों का निर्माण शुरु हो जाता है। हालाकि हर साल एनवक्त पर प्रशासन के द्वारा पीओपी की मूर्तियों का उपयोग नहीं करने के आदेश जारी कर दिए जाते हैं जबकि आदेश आने तक निर्माण पूरा हो जाता है। मूर्ति निर्माता मिट्टी की मूर्तियों को काफी महंगा बताते हैं इसलिए मिट्टी के साथ पीओपी की मूर्तियां भी बन जाती है। इस साल चूकि मूर्तियां बनकर रंग-रौंगन के तैयार है लेकिन अभी तक प्रशासन की गाइडलाइन तय नहीं हुई है। इसके अलावा पिछले साल की तरह इस साल मूर्तियों की हाइट कितनी हो यह भी तय कर आदेश जारी किए जाने चाहिए ताकि समय पर मूर्तियों का गाइडलाइन के तहत निर्माण हो सके।
इंदौर
गणेशजी की मूर्तियों का निर्माण अंतिम चरण में
- 30 Jul 2021