Highlights

इंदौर

गणेश मंदिर बचाने आगे आए सत्तन गुरु, मंदिर न्यास के अध्यक्ष बोले,  जल्द ही निगमायुक्त से मिलेंगे, समाधान जरूरी

  • 09 Apr 2022

इंदौर। सड़क चौड़ीकरण के लिए मल्हारगंज के 200 साल से ज्यादा पुराने छोटा गणपति मंदिर को नहीं हटाने के लिए आमजन और कवि सत्यनारायण सत्तन आगे आ चुके हैं। अब मंदिर न्यास के अध्यक्ष भी इस मामले में सत्तन से मिलने जाएंगे और इस मामले में चर्चा कर हल निकालने का प्रयास करेंगे।
इंदौर में बड़ा गणपति चौराहे से लेकर कृष्णपुरा छत्री के समीप तक रोड चौड़ीकरण किया जा चुका है। रोड बनाने के दौरान मल्हारगंज थाने के सामने स्थित छोटा गणपति मंदिर का कुछ हिस्सा भी इसमें आ रहा है। इसके चलते मंदिर का 5 फीट हिस्सा हटाया जाना है। हेरम्ब न्यास अध्यक्ष अजय किबे का कहना है कि अगर मंदिर को हटाने की कोशिश की गई तो वह पूरी तरह से गिर सकता है।
सत्तन से जल्द करेंगे चर्चा
न्यास अध्यक्ष किबे के मुताबिक वे जल्द ही सत्तन से मुलाकात करेंगे और मंदिर के विषय में चर्चा करेंगे। मंदिर को बचाने के लिए आगे आने पर वे उनका धन्यवाद भी करेंगे और मंदिर को कैसे बचाया जाए इसका हल निकालने की कोशिश करेंगे। इस संबंध में वे जल्द ही निगम कमिश्नर से मुलाकात करेंगे। किबे बताते हैं कि मंदिर परिसर से लगी हुई साथ गुमटियां है। जिनका किराया भी नाम मात्र का है। गुमटियों में कुछ व्यापारी ऐसे हैं जिन्हें यहां व्यापार करते हुए 30 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है। रोड बनाने के दौरान इन्हें भी हटाया जाना है। उनका कहना है कि इन व्यापारियों को भी आसपास कहीं जगह निगम उपलब्ध करा दे, ताकि इनका व्यापार चलता रहे। गौरतलब है कि इस मामले में न्यास अध्यक्ष और भक्त मंडल के लोग निगमायुक्त प्रतिभा पाल से पहले मुलाकात कर चुके हैं और उन्हें मंदिर की स्थिति के बारे में बता चुके हैं।