Highlights

मनोरंजन

गदर 2 ने कमाए 400 करोड़, टूटे रिकॉर्ड्स

  • 23 Aug 2023

कोरोना लॉकडाउन के बाद से बैकफुट पर गए बॉलीवुड ने क्या जबरदस्त वापसी की है. 2023 में पठान से शुरू हुआ बॉक्स ऑफिस सक्सेस का ये सिलसिला अभी तक जारी है. बॉलीवुड के अच्छे दिन लौट आए हैं. हिंदी सिनेमा के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है. अगस्त में बॉलीवुड का डंका बज रहा है और इसमें सबसे बड़ा योगदान है सनी देओल की फिल्म गदर 2 का. इसकी बॉक्स ऑफिस पर हो रही ताबड़तोड़ कमाई ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
किसी ने नहीं सोचा था 22 साल बाद लौटकर तारा सिंह ऐसा भौकाल मचाएंगे. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. मूवी ने 12 दिन में 400 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. सनी देओल की पहली 400 करोड़ी फिल्म बनी गदर 2 हर दिन के कलेक्शन के साथ गर्दा उड़ा रही है. फिल्म के 12वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं. इसके मुताबिक, सनी की मूवी ने मंगलवार को 11.50 करोड़ के करीब कमाई की है. जिसे मिलाकर गदर 2 ने 400 करोड़ पार कर लिए हैं. दूसरे मंगलवार को फिल्म की कमाई में हल्की सी गिरावट जरूर दर्ज की गई है, बावजूद इसके फिल्म धमाल मचा रही है. वर्किंग डेज में भी गदर 2 ने मजबूत पकड़ बना रखी है. 
साभार आज तक