पुलिस की जांच में सही निकले बाइक के नंबर
इंदौर। शहर में इन दिनों फिल्म लुका-छुपी-2 की शूटिंग चल रही है। फिल्म के अभिनेता विक्की कौशल और और अभिनेत्री सारा अली खान पर पर पिछले दिनों लगे आरोप झूठे निकले। आरोप था कि उनकी गाड़ी के नंबर में फर्जीवाड़ा है। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि नंबर प्लेट पर नट होने के कारण भ्रम की स्थिति निर्मित हुई थी। इसके चलते गफलत में शिकायत कर दी गई थी।
थाना प्रभारी बाणगंगा टीआइ राजेंद्र सोनी के मुताबिक जयसिंह युवक द्वारा शिकायत दर्ज करवाई थी कि विक्की कौशल ने अभिनेत्री सारा अली को बैठाकर राजवाड़ा का चक्कर लगाया उस पर जयसिंह के स्कूटर(एमपी 09यूएल-4872) का नंबर लिखा था।जयसिंह ने उसके स्कूटर का नंबर लगाकर बाइक चलाने का आरोप लगाया। रविवार को पुलिस ने जांच शुरू की और उस जगह पहुंचे जहां फिल्म की शूटिंग चल रही है। प्रोड्यूशर,प्रोड्क्शन मैनेजर और लाइन प्रोड्यूसर हर्ष ने पूछताछ में बताया जयसिंह की शिकायत झूठी है। विक्की द्वारा चलाई बाइक का नंबर तो एमपी 09यूएल 1872 था। नंबर प्लेट पर नट लगा हुआ था इस कारण एक की जगह चार नजर आया। जयसिंह ने भ्रमित होकर शिकायत कर दी। टीआइ के मुताबिक करीब 1 घंटे तक पुुलिस ने गहन छानबीन की और संबधितों के कथन लेकर जांच बंद कर दी।
इंदौर
गफलत में हुई थी विक्की कौशल की शिकायत
- 03 Jan 2022