Highlights

इंदौर

गबन का खुलासा, सोसायटी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष गिरफ्तार, कोपरेटिव सोसायटी के पदाधिकारियों के बैंक खाते किए गए फ्रीज

  • 08 Jan 2022

इंदौर। सहकारी संस्था की आड़ में धोखाधाड़ी व ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है। एरोड्रम स्थिज जय जितेंद्र क्रेडिट सोसायटी के पदाधिकारियों के गबन के मामले में पुलिस ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। इनके बैंक खाते भी फ्रीज किए हैं।
एरोड्रम पुलिस ने बताया कि जय जिनेन्द्र क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के पदाधिकारियों के विरुद्ध वित्तीय अनियमतितायें, धोखाधडी, अमानत मे खयानत, फर्जी दस्तावेज तैयार करने संबंधित आपराधिक धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। जय जिनेन्द्र क्रेडिट कोओपरेटिव सोसायटी लिमिटेड इन्दौर के अध्यक्ष पर संचालकगण द्वारा सदस्यों से संस्था में अंसपूजीं जमा करवाकर उन्हें अधिक ब्याज देने का लालाच देकर सदस्यों से सहकारिता नियम के विरुद्ध सदस्यों की जीवनभर की कमाई का पैसा संस्था के नाम पर प्राप्त कर अपने निजी खातो में जमा कराया गया तथा जमाकर्ताओ के रसीद के नाम पर संस्था से मिलती जुलती नाम की फर्जी रसीद देकर सदस्यों की गाढ़ी कमाई का पैसा अपने निजी उपयोग में लेकर गबन किया गया जिस संबंध में जब सदस्यों द्वारा अपना पैसा मांगा गया तो शिकायत मिलने पर सभी योजनाबद्ध तरीके से बिना किसी सूचना के सोसायटी को बंद कर फरार हो गए थे। पैसा जमा करने में कई सदस्य ऐसे थे, जिनके द्वारा बच्चों की शादी व पढाई के लिए मेहनत कर इक्टठा किया गया धन सोसायटी में जमा कराया गया था। कई शासकीय सेवकों द्वारा अपने जीवन भर शासकीय सेवा के रिटायरमेंट पर मिलने वाली धनराशि सोसायटी में जमा की गई थी जिन्हे संस्था के पदाधिकारियों द्वारा गबन कर धोखाधडी की गई है।
इस मामले में पुलिस ने जय जिनेन्द्र क्रेडिट कोओपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के पदाधिकारी फरार अध्यक्ष राजेश पिता लालचंद जैन निवासी महालक्ष्मी नगर लसूडिया और उपाध्यक्ष प्रवीण पिता बसंतीलाल बम निवासी साकेत नगर पलासिया को गिरफ्तार किया है। दोनों को पुलिस रिमांड में लिया गया, जिनसे पुछताछ की जा रही है। इनके बैंक खाते भी फ्रीज किए गए हैं। पुलिस इनसे उक्त राशि से खरीदी गई चल अचल संपत्ति की जानकारी प्राप्त कर रही है। इसके साथ ही उक्त धोखाधडी में शामिल अन्य संदिग्धो की भूमिका की भी जांच की जा रही है।