इंदौर। शनिवार रात हिंदूवादियों ने हंगामा कर दिया। हिंदूवादियों को एक गरबा पंडाल में सिगरेट कंपनी के द्वारा टेंट लगाकर सिगरेट का प्रचार करने और गरबा कर रहे नवयुवकों और युवतियों को फ्री में सिगरेट पिलाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचे हिंदूवादियों ने टेंट पर बैठे कर्मचारी और आयोजक की पिटाई कर दी।
विश्व हिन्दू परिषद के विभाग समरसता प्रमुख तन्नू शर्मा को जानकारी लगी मिली कि निपानिया स्थित होटल जॉर्डन में गरबे के पंडाल के पास में एक सिगरेट कंपनी ने अपना टेंट लगा रखा है। वह अपनी कंपनी और सिगरेट का प्रचार कर नवयुवक और गरबा करने वाली बालिकाओं को फ्री में सिगरेट पीला रहे हैं। वहीं गरबा करने आ रहे सभी लोगों को फ्री में सिगरेट दे रहे है। सूचना के बाद परिषद के सदस्यों ने आयोजक अंशुल गुप्ता को फोन पर गरबा में सिगरेट पिलाने की दुकान बंद करने को कहा जिस पर आयोजक गुप्ता ने कहा कि वह कंपनी से बात करे। इसके बाद बड़ी संख्या में पहुंचे बजरंगियों ने हंगामा करते हुए कंपनी का प्रचार कर रहे आयोजक और उनके कर्मचारियों की पटाई कर दी। वहीं गरबा पंडाल से 2 मुस्लिम युवकों को पकडक़र पुलिस के सुपुर्द किया।
इंदौर
गरबा पंडाल में सिगरेट का प्रचार, हुआ हंगामा
- 07 Oct 2024