Highlights

राज्य

गरीबों को मिला मिलावटी चावल, पकाने पर आती है दुर्गंध

  • 30 Jun 2021

लोहरदगा. झारखंड के लोहरदगा में जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को मिलावटी चावल मिला है. 10 किलो की मात्रा में करीब एक किलोग्राम चावल जैसी दिखने वाली चीज मिली हुई है जो प्लास्टिक की तरह लगती है. यह मिलावटी चावल पकता नहीं है बल्कि दुर्गंध देता है और चिपकता भी है. कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त सरकारी अनाज देने की सरकारी योजना में यह बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है. सरकारी राशन वितरण व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे हैं. सूबे के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सह स्थानीय विधायक रामेश्वर उरांव ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है.