जयपुर. जयपुर में गरीबी से तंग आकर एक महिला ने अपने ही बच्चों का गला घोंट दिया और खुद भी फांसी पर झूल गई. घटना जयपुर के सोडाला थाना इलाके के फुटलिया बाग की है. महिला रोजाना पानी भरने के लिए पड़ोस में जाया करती थी, एक दिन महिला शाम तक पानी भरने नहीं पहुंची तो उन्हें शक हुआ. दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को बुलाया. तब जाकर हकीकत सामने आई. मृतका की पहचान 37 वर्षीय कान्या साहू के रूप में हुई है. जबकि बच्चे रोहित (12) और पवन (8) साल के थे. मृतका का पति ऑटो चालक हैं. लेकिन कई दिन से ऑटो ख़राब पड़ा था. घटना के दौरान पति महावीर प्रसाद ऑटो ठीक कराने गए हुए थे. पड़ोसी ने दरवाजा बजाया तो गेट नहीं खुला. महावीर को फोन किया तो उसने बताया कि बच्चे और पत्नी कमरे में ही हैं.
साभार आज तक
देश / विदेश
गरीबी से तंग आकर मां ने घोंटा दो बच्चों का गला, फिर खुद फंसे से झूलकर दी जान
- 22 Feb 2022