कानपुर। कानपुर में सत्यम विहार में बाइक सवार दो लुटेरों ने गर्भवती अनुदेशक को धक्का देकर 80 हजार रुपये लूट लिए। वहीं, पेट के बल गिरने से महिला को दर्द भी शुरू हो गया। रात को घटना रिपोर्ट दर्ज की गई। सीसीटीवी कैमरे में कैद दोनों आरोपी जीजा-साले को कल्याणपुर पुलिस ने लूटी गई रकम के साथ पकड़ लिया।
सत्यम विहार निवासी विनीता भौंती प्रतापपुर के सरकारी स्कूल में अनुदेशक हैं। जबकि, उनके पति नीरज कुमार इटावा में बिजली विभाग में जेई पद पर तैनात हैं। विनीता रिटायर पिता रामलखन और माता सीतादि देवी की तबीयत खराब होने के चलते मायके में थी। सोमवार की दोपहर को विनीता पनकी रोड स्थित एसबीआई से रुपये निकालने के लिए गईं, जहां उन्होंने पिता के खाते से 50 हजार और अपने अकाउंट से 30 हजार रुपए निकाले। इसी दौरान लुटेरे विनीता की रेकी कर रहे थे। रकम को बैग में रखने के बाद वह ई-रिक्शा पर बैठ सत्यम विहार रोड पर एक शोरूम के सामने उतरी। वहां से वह पैदल ही अपने घर को जाने लगीं। इसी दौरान बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा मार उनका बैग छीन लिया और धक्का देकर विनीता को सड़क पर गिरा दिया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
कानपुर
गर्भवती को गिराकर 80 हजार लूटे, दो लुटेरे गिरफ्तार
- 23 Aug 2023