Highlights

इंदौर

गर्भवती गाय पर कुल्हाड़ी से हमला, डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत

  • 12 Oct 2023

इंदौर। महू के किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले किशनगंज में गर्भवती गाय पर कुल्हाड़ी से हमले का मामला सामने आया है। जानकारी लगने के बाद बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स भी घटना स्थल पहुंचा और मामले की जांच कर रहा है।
इधर, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसी व्यक्ति ने गाय पर कुल्हाड़ी से हमला किया। इस दौरान गाय का पेट फट गया। वहीं पेट में ही गाय के बच्चे की मौत हो गई जिसे बाहर निकाला गया। अगर किशनगंज पुलिस तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती है, तो बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने का घेराव करेंगे। मामले में किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री का कहना है कि दोनों कौशल समाज के लोग हैं। 7 दिन पहले कुल्हाड़ी मारी गई थी। आज जब गाय की डिलीवरी करवाई गई तो बच्चा मृत पाया गया, मामले की जांच की जा रही है।