Highlights

Health is wealth

गर्मियों में मेकअप के लिए अपनाएं ये टिप्स

  • 30 Mar 2022

गर्मियों का मौसम कई लोगों का फेवरेट होता है क्योंकि इस मौसम में आप अपनी फेवरेट ड्रेस को कैरी कर सकते हैं और अपने कुल लुक को फ्लॉन्ट कर सकते हैं। हालांकि इस मौसम में मेकअप को लेकर लड़कियां अक्सर परेशान हो जाती है। क्योंकि यही वो मौसम है जब फाउंडेशन के मेल्ट होने की शिकायत सामने आीती है, जिसकी वजह से मेकअप पैच आ जाते हैं। ऐसे में हम आपको आज बता रहे हैं कुछ टिप्स जो गर्मियों में आपके खूब काम आ सकते हैं। गर्मियों के मौसम में फ्लॉलेस और फ्रेश मेकअप के लिए आप इन टिप्स को फॉलो करें। 
1) सही मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें
गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग मॉइश्चराइजर लगाना छोड़ ही देते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसा करने से स्किन चिपचिपी होने लगती है। जबकि ये गलत है। गर्मियों में अगर आपकी स्किन ऑयली हो जाती है तो आप किसी लाइट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। आप किसी भी जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2) सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल 
स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ ही आपको इसे धूप से बचाने की जरूरत होती है। इसलिए मेकअप से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं। अगर आप बिना सनस्क्रीन के मेकअप अप्लाई करती हैं तो स्किन टैनिंग के चांस काफी बढ़ जाते हैं। 
3) प्राइमर का करें इस्तेमाल
मेकअप को फ्लॉलेस बनाने के लिए आप प्राइमर का इस्तेमाल करें। गर्मियों के मौसम में ये मेकअप को पैची होने से बचाता है। साथ ही इसे लगाने से स्किन पर मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। 
4) कम मेकअप करें
गर्मियों के मौसम में हैवी फाउंडेशन लगाने से बचें। ऐसे में आप किसी टिंट वाले मॉइश्चराइजर या फिर कंसिलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
5) शिमर लगाने से बचे
डैवी ग्लो स्किन पर अच्छा लगता है। लेकिन अगर आप किसी क्रीम बेस्ड फाउंडेशन या फिर शिमर वाले प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो गर्मियों में ये आपके लुक को ओवर कर सकता है। 
6) लिप्स और आंखों पर करें न्यूड शेड अप्लाई
गर्मियों में डार्क कलर्स काफी हैवी लगते हैं। अपने लुक को लाइट रखने के लिए आप न्यूड शेड का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से लुक काफी क्लासी भी लगता है।
7) पाउडर ब्लश को कहें टाटा!
पाउडर ब्लश की जगह और लिक्विड या लिपस्टिक टिंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे मैट बनाने के लिए ब्लश को लगाने के बाद इसे लूज पाउडर से सेट करें। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान