Highlights

विविध क्षेत्र

गर्मी से राहत पाने के लिए हैं बेस्ट ये जगह

  • 22 May 2023

भारत में घूमने फिरने की खूब सारी जगह हैं, लेकिन हर जगह का अलग-अलग मौसम होता है। इन दिनों अधिकतर जगहों पर गर्मी का मौसम है, ऐसे में ज्यादातर लोग उन जगहों को सर्च करते हैं जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी जगहों के नाम जहां आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।
मैक्लॉडगंज 
धर्मशाला के पास स्थित ये हिल स्टेशन यंगस्टर्स को खूब पसंद आती है। मैक्लॉडगंज धर्मशाला से मात्र 7 किमी की दूरी पर स्थित है। शिवालिक की पहाड़ियों पर मैक्लॉडगंज स्वर्ग से कम नहीं है। बौद्ध मठों, खूबसूरत वादियों और बेहतरीन मौसम के लिए मैक्लॉडगंज खूब फेमस है। मैक्लॉडगंज के आस-पास बहुत सारे ट्रेकिंग स्पॉट्स हैं।
मेघालय
इस जगहों को बादलों के घर के रूप में भी जाना जाता है। ये जगह झरनों, रहस्यवादी गुफाओं, घने जंगलों और जगमगाती झीलों और नदियों के साथ उत्तर पूर्व भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। मेघालय भारत में ट्रेकर्स लवर्स के लिए एक अच्छी जगह है।
मैसूर 
दक्षिण भारत में कर्नाटक की सांस्कृतिक राजधानी माने जाने वाला मैसूर एक ऐतिहासिक शहर है जो अपने खूबसूरत महलों और बगीचों के लिए जाना जाता है। मैसूर सिटी पैलेस हो या म्यूजिकल फाउंटेन से सजे वृंदावन गार्डन,यहां घूमने के लिए बहुत कुछ है। यह शहर अपनी खूबसूरत रेशमी साड़ी और टेस्टी मिठाई मैसूर पाक के लिए भी फेमस है।
लांबासिंगी
लांबासिंगी भारत में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। लांबासिंगी के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह दक्षिण भारत में सर्दियों में बर्फबारी प्राप्त करने वाला एकमात्र शहर है। इसे 'आंध्र प्रदेश का कश्मीर' भी कहा जाता है। ऊंची पहाड़ियां, चारों तरफ हरियाली, घने जंगल, खूबसूरत घाटियां, हरे-भरे बागान और रोमांचकारी साहसिक गतिविधियां जैसे ट्रेकिंग, माउंटेन बाइकिंग यहां की ट्रिप को एक्साइटिंग बना देंगी।
शिमला 
देवदार और ओक के जंगलों, खड़ी पहाड़ियों, औपनिवेशिक इमारतों, रंगीन बाजारों और आश्चर्यजनक लैम्प पोस्टों की सुंदरता देखने के लिए आप शिमला जा सकते हैं। हनीमून पर जाने वाले कपल्स से लेकर फैमिली ट्रिप के लिए ये जगह बेस्ट है। गर्मी से राहत पाने के लिए आप इस जगह पर जा सकते हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान