Highlights

पटना

गर्लफ्रेंड के लिए दोस्त ने बचपन के साथी की हत्या की

  • 17 Dec 2021

पटना। बिहार की राजधानी पटना में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड में पंचमुखी हनुमान मंदिर के सरकारी पार्किंग के पास की है। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी और उसके एक दोस्त को पकड़ा है। 
मरने वाले युवक का नाम शादाब है। हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग है। शादाब और जयेश मॉरिश बचपन के दोस्त थे। जयेश और शादाब मीठापुर के गौरया स्थान के इलाके के रहने वाले हैं।  दोनों की 12वीं पढ़ाई मिलर हाई स्कूल से हुई। इसी बीच शादाब ने एक लड़की से दोस्ती कर ली। गर्दनीबाग के कच्ची तालाब इलाके की रहने वाली एक लड़की कुछ महीने पहले तक शादाब की महिला दोस्त थी। बाद में उसकी दोस्ती शादाब के दोस्त जयेश से हो गई। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गर्लफ्रेंड के कारण इन दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। दोनों एक-दूसरे का वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे। साथ ही चाकू से मारने की धमकी भी दी थी। गुरुवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास के पान दुकान पर शादाब पहले से खड़ा था। इसी दौरान जयेश बाइक से दो दोस्तों के साथ आया। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई, उसके बाद जयेश ने अपनी जेब से चाकू निकाला और सीधे शादाब के सीने पर मार दिया। इससे शादाब गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। 
साभार अमर उजाला