Highlights

इंदौर

गलतफहमी में कर दिया थाने का घेराव, पुलस की एक गाड़ी का कांच भी फोड़ा

  • 10 Aug 2021

इंदौर। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर क्षेत्र के आदिवासी समाजजन मानपुर नगर में भी एकत्र हुए। इस दौरान उनका गुस्सा मानपुर पुलिस पर भी नजर आया। इसकी वजह रामपुरिया निवासी एक युवक महेश भांभर नाम के एक युवक को बताया जा रहा है। समाजजनों ने थाने को घेराव कर दिया। इस दौरान हंगामा भी हुआ और पुलिस की गाड़ी का कांच भी फोड़ दिया गया। बाद में जब पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को सच्चाई बताई वे थाने से रवाना हुए।
दरअसल महेश ने एक दिन पहले ही इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उसने आदिवासी दिवस को खुलकर मनाने और धारा 144 को गलत बताया था। यह पोस्ट वायरल हो रही थी और मानपुर पुलिस इस बारे में उससे पूछताछ करने के लिए उसके घर पहुंची लेकिन वह घर से भाग गया। इसके बाद में महेश सोमवार को रैली में शामिल था। उसने रैली में शामिल अपने लोगों से कहा कि पुलिस ने उसके घर पर पहुंचकर परिवार के साथ गलत बर्ताव किया है। इसके बाद समाजजनों ने थाने का घेराव कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने उक्त वीडियो दिखाकर समाजजनों को असली बात बताई और कुछ देर बाद वे वहां से चले गए। इस मामले में पुलिस अब महेश पर प्रकरण दर्ज कर रही है। हालांकि इससे पहले करीब एक घंटे तक थाने पर सैकड़ों की संख्या आदिवासी समाजजन मौजूद रहे। यहां कुछ युवाओं ने पुलिस के 100 डायल वाहन का एक कांच भी फोड़ दिया। प्रदर्शन के चलते मानपुर फोरलेन पर एक हिस्से में करीब एक घंटे जाम लगा रहा जिसके बाद मौके पर एएसपी पुनीत गेहलोद, एसडीओपी विनोद शर्मा आदि मौके पर पहुंचे।
इस संबंधित में एएसपी महू पुनीत गहलोद का का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर विश्व आदिवासी दिवस को लेकर विवादित पोस्ट वायरल हो रही थी। इस पर पुलिस ने साइबर टीम की मदद से पोस्ट डालने वाले का पता लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने उस युवक की तलाश की तो वह घर पर नहीं मिला। वहीं सोमवार को उस युवक ने विश्व आदिवासी दिवस मना रहे अपने अन्य साथियों को पुलिस के खिलाफ भड़काया व थाने लेकर आया। इस मामले में पोस्ट डालने वाले युवक के साथ ही थाने का घेराव करने वाले लोगों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।