Highlights

इंदौर

गलत ड्राइंग पर निगम ने आर्किटेक्ट का लायसेंस छह माह के लिए निरस्त किया

  • 25 Aug 2021

इंदौर। नगर निगम कमिश्नर द्वारा जीरो लेयर का गलत उपयोग करने के मामले में निगम के आर्किटेक का लायसेंस छह माह के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं पूरे मामले में कारण बताओ नोटिस भी जारी कर जबाव मांगा गया है। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जीरो लेयर का गलत उपयोग करने के साथ ही एफएआर व नॉन एफएआर एरिया के बीच में गलत ड्राईंग बनाकर स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने पर आर्किटेक्ट लायसेंस को स्थगित करने के मुख्य नगर निवेशक विष्णु खरे को निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत आर्किटेक्ट बसंत कुमार सोनी 702 बी ग्रीनवेली इंदौर का लायसेंस 6 माह तक स्थगित किया गया।
इस मामले में भवन अनुज्ञा शाखा द्वारा आर्किटेक्ट सोनी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था, पत्र प्राप्ति के 3 दिन में जवाब प्रस्तुत नही किया गया। इसके साथ ही कारण बताओ सूचना पत्र व ई मेल के साथ ही वॉटसअप पर भी सूचना पत्र भेजा गया। इसे लेकर कारवाई की गई। मामले में फिर से सोनी से जबाव मांगा गया है।