Highlights

इंदौर

गल्ले से नकदी उड़ाए

  • 10 Jan 2022

इंदौर। सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने बताया कि जवाहर मार्ग सियागंज में रहने वाले भरत बत्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी दुकान के गल्ले से कोई बदमाश 10 हजार रुपए चोरी कर ले गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
ट्रैक्टर चोरी
उधर, ग्राम धरावरा में रहने वाले संजय राठौर ने बेटमा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उसकी विशाल चौराहा धन्नड़ में राठौर ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। संजय ने अपना ट्रैक्टर एमपी 13 एए 4878 दुकान के बाहर खड़ा किया था, जिसे बदमाश चुरा ले गया। चोरी गए ट्रैक्टर की कीमत करीबन 85 हजार रु. बताई जा रही है। पुलिस तलाश में जुटी है। इसी प्रकार कोदरिया में रहने वाले जगदीश पिता गोपीलाल पाटीदार का रामनगर कोदरिया में खेत पर कुआं है। पिछले दिनों कुए में लगी मोटर वृंदावन व नामदेव चोरी कर ले गए। बांगड़दा पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
कार से सायलेंसर चोरी
मल्हारगंज इलाके में ईको कार का सायलेंसर बदमाश चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार सीताराम पार्क कालोनी में रहने वाले राघव पिता मनीष अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी ईको कार एमपी 09 एलआर 6044 घर के बाहर खड़ी की थी, जिससे अज्ञात चोर सायलेंसर चोरी कर ले गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।