इंदौर। सदर बाजार पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर नशा तस्करी के 2 मुलाजिमों के खिलाफ गवाह को धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। फरियादि ने आरोप लगाया कि वह कोर्ट में गवाही देने गया तो उस पर दबाव बनाया गया कि गवाही पलट दे । उसने इंकार किया तो उसके घर के नजदीक उस पर हमले की कोशिश की गई। सदर बाजार थाने में फरियादी ज्ञानेंद्र सिंह पिता बाल भद्र सिंह पटेल निवासी राधा नगर की शिकायत पर आरोपी शब्बीर निवासी सिकंदराबाद कॉलोनी और अशफाक निवासी जूना रिसाला के खिलाफ गवाह को धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फरियादी ज्ञानेंद्र के अनुसार वह पहले पढ़ाते थे अब मीडिया में काम करते हैं । आरोपियों पर साल 2016 में एनडीपीएस की धाराओं में केस दर्ज हुआ था। फरियादी ज्ञानेंद्र उसमें गवाह थे। उनकी गवाही पिछले दिनों कोर्ट में हुई वह जब गवाही देने गए तो आरोपियों ने उनके बयान पलटने को कहा इसके लिए दबाव भी बनाया और लालच भी दिया। ज्ञानेंद्र ने इंकार कर दिया और गवाही देकर घर आए तो घर के पास आरोपियों ने अपने साथियों के साथ उन्हें घेर लिया था। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
इंदौर
गवाह को धमकाया ,केस दर्ज
- 22 Nov 2021