मुरादाबाद। गूगल से कस्टमर केयर नंबर निकालना इतना भारी पड़ा कि लिंक पर क्लिक करते ही ट्रेनी डिप्टी एसपी का खाता खाली हो गया। खाते से साइबर ठगों ने लगभग 2 लाख रुपये निकाल लिए। साइबर ठगी यूपी के मुरादाबाद की भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में तैनात ट्रेनी डिप्टी एसपी ऐश्वर्या उपाध्याय के साथ हुई। उनके एक नहीं बल्कि दो बैंक खातों से कुल 1 लाख 95 हजार 183 रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने थाना सिविल लाइन में ठगी की शिकायत दर्ज कराई जिसमें बताया कि उनके साथ फ्रॉड कैसे हुआ।
शिकायत में दी जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या ने कहा कि उन्हें एक कोरियर रिसीव करना था। हालांकि तय समयनुसार उनका कोरियर नहीं पहुंचा। उन्होंने अधिक जानकारी के लिए कोरियर कंपनी को कॉल करने के लिए गूगल से कोरियर कंपनी का नंबर निकाला। उन्हें गूगल सर्च में जो नंबर मिला उसपर कॉल करने पर एक कस्टमर केयर एक्सेक्यूटिव ने फोन उठाया। वहां से बताया गया कि कंपनी के पास उनका पूरा पता नहीं है इस कारण कोरियर नहीं भेज पाए हैं। ऐश्वर्या ने अपना पूरा पता अपडेट करवाया।
इसके बाद ऐश्वर्या की ईमेल पर एक लिंक आया। उस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक बताए नंबर पर ऐश्वर्या ने वो लिंक भेज दिया। इसके बाद जो हुआ उससे ऐश्वर्या हैरान रह गई। एक के बाद एक ऐश्वर्या के फोन पर उनके खातों से पैसे निकाले जाने के मैसेज आते रहे। उनके खातों से इसी तरह यूपीआई के जरिए 1 लाख 95 हजार 183 रुपये निकाल लिए गए।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
उत्तर-प्रदेश
गूगल से कस्टमर केयर नंबर निकालना पड़ा भारी! लगी लाखों की चपत
- 28 Sep 2023