इंदौर। एक गैंगस्टर ने हिंदू संगठन से जुड़े एक व्यक्ति को धमकी दी है। आरोपी गोली मारने की धमकी देकर प्लाट मांग रहा था। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने गुंडे के साथी शूटर को तो पकड़ लिया, लेकिन वह फरार हो गया।
एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक द्वारकापुरी निवासी प्रकाश सेजवानी से प्लाट को लेकर विवाद चल रहा था। तीन दिन पूर्व गैंगस्टर सतीश भाऊ ने प्रकाश को धमकाया। काल तो उसके साथी रवि चिकलिस का फोन लगा, लेकिन बात गैंगस्टर ने की। उसने एक प्लाट की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। प्रकाश हिंदू संगठन से जुड़े हैं। क्राइम ब्रांच में शिकायत की गई। डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के छुट्टी पर होने के कारण प्रभार जोन-1 के डीसीपी आदित्य मिश्रा के पास है। डीसीपी ने टीम गठित कर तलाश शुरू करवा दी। फरियादी के मार्फत सतीश को बुलाया, लेकिन वह रवि को लेकर फरार हो गया। साइबर सेल ने तकनीकी जानकारी निकाल कर सतीश गिरोह के शूटर गब्बर चिकना को पकड़ लिया। जयहिंद नगर निवासी गब्बर उर्फ कैलाश विजय सिंह को केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
इंदौर
गैंगस्टर ने धमकी दी, पुलिस ने शूटर को पकड़ा
- 15 Jan 2024