Highlights

उत्तर-प्रदेश

गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए खोदे गड्डे में डूबकर दो और बच्चों की मौत

  • 01 Jul 2023

बदायूं।  यूपी के बदायूं में गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान खोदे गए गड्ढे में डूबकर शनिवार को दो और बच्चों की मौत हो गई। दो दिन पहले 28 जून को इस्लामनगर इलाके में भी मासूम की जान गई थी। आक्रोशित परिजनों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक्सप्रेस वे पर शव रखकर जाम लगा दिया है।
हादसा उघैती थाना क्षेत्र के गांव एपुरा गांव के पास हुआ। यहां रहने वाले फुरकान 10 वर्ष पुत्र तसब्बर व समीर 12 वर्ष शफी खेत में धान लगाने आए थे। एक्सप्रेस वे पर मिट्टी डालने के लिए खोदे गए गड्ढों में बारिश का पानी भरा था। बताया जाता है कि बच्चों का पैर फिसला और वो गड्ढे में जा गिरे। गड्ढा काफी गहरा होने के कारण दोनों डूबने लगे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान