भागलपुर. बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर निर्माणाधीन चार लेन पुल का एक हिस्सा तीसरी बार गंगा नदी में गिर गया. इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी कर रही है. यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है. पुल गिरने की वजह बाढ़ के चलते पिलर के डूबने को बताया जा रहा है. पुल हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं है. क्योंकि इस वक्त बाढ़ के चलते पुल निर्माण का कार्य रोका गया था. बताया जाता है कि सुल्तानगंज से अगुवानी घाट तक पिलर 9 और 10 के बीच का हिस्सा गंगा नदी में डूब गया है. इसके चलते पिलर कमजोर हो गया था और एक हिस्सा पुल में गिर गया. इस पुल का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि पुल निर्माण का कार्य बाढ़ के चलते रुका हुआ है. वहीं, एक हिस्सा गिरा हुआ है. जबकि शुक्रवार को भी पुल का एक हिस्सा नदी में गिर गया और पानी में समा गया. यह पुल इससे पहले भी दो बार गिर चुका है. सबसे पहले यह पुल 30 अप्रैल 2022 को गिरा था. इसके बाद 4 जून 2023 को पुल का एक हिस्सा नदी में गिर गया था. पुल गिरने को लेकर स्थानीय लोगों ने निष्पक्ष जांच नहीं होने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार की वजह से आए दिन राज्य में पुलों के गिरने की घटना सामने आती रहती है.
साभार आज तक